आगर मालवा। कोरोना के चलते जहां एक तरफ दिहाड़ी मजदूर परेशान हैं, वही छोटे व्यपारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कुछ ऐसे लोग भी है, जिनका धंधा अगर एक दिन के लिए भी ठप हो जाए, तो आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है. इसी कड़ी में जिले के सुसनेर में सेन समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने बिजली बिल और दुकानों का किराया माफ करने की मांग की है. साथ ही आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई है.
सेन समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आर्थिक सहायता की मांग - Susner news
आगर मालवा में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के साथ छोटे व्यापारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए जिले के सुसनेर में बंद पड़ी सैलून की दुकानों के कारण सेन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और साथ ही आर्थिक सहायता की मांग की.
![सेन समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आर्थिक सहायता की मांग Sen society submit memorandum to Chief Minister Shivraj Singh Chouhan to Tehsildar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7114941-626-7114941-1588934733324.jpg)
जिले के सुसनेर में पिछले 44 दिनों से बंद पड़ी सैलून की दुकानों के कारण सेन समाज के लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसके चलते गुरूवार को सुसनेर में सेन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. ज्ञापन में सुमित सेन, अनिल सेन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे, जहां लोगो ने बताया की उनका पूरा परिवार ही उनकी दुकानों पर निर्भर है और इतने लम्बे लॉकडाउन के चलते वे आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. वही आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके सेन समाज के लोगों को 10 से 15 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. साथ ही दुकान का किराया और बिजली बिल भी माफ किए जाएं.