आगर मालवा। जिले में स्व सहायता समूह की गरीब महिला सदस्यों ने कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आई हैं. ताकि जरूरतमंद परिवारों की कुछ हद तक मदद हो सके.आगर के पिपलोनकलां में सहेली सामुदायिक सहयोग संस्था की कार्यकारिणी ने जनभावना से जुड़ा कदम उठाया है.
कार्यकारिणी सदस्यों ने राशन के रूप में जरूरत का सामान जैसे- 10 किलो गेहूं, 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल, हर जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध कराने का फैसला लिया. जिसका अति गरीब और जरूरतमंद परिवारों ने स्वागत किया है और उन्हें इस मदद के लिए धन्यवाद भी दिया है.