आगर मालवा।जिले के सुसनेर में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा पिड़ावा दरवाजा क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाई गई है. जिस पर तैनात होने वाले कर्मचारी यहां से नदारद है. इसके चलते हर कोई यहां से बेखौफ होकर आना जाना कर रहा है. कर्मचारियों के गायब होने का फायदा उठाकर कुछ लोग राजस्थान से सुसनेर आ रहे है. तो वहीं कस्बे के कुछ लोग राजस्थान के पिड़ावा नगर की ओर भी आना जाना कर रहे हैं.
चेक पोस्ट से गायब हैं कर्मचारी, राजस्थान के लोग शहर में बेखौफ कर रहे आना-जाना
सुसनेर के पिड़ावा दरवाजा क्षेत्र में चेक पोस्ट से कर्मचारी और पुलिस नदारद है. जिसके चलते राजस्थान से हर रोज कई लोग आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने का डर है.
सुसनेर के पिड़ावा दरवाजे का यह क्षेत्र राजस्थान के मार्ग को जोड़ता है जिसके चलते प्रशासन ने राजस्थान से आने वाले वाहन चालकों को रोकने के लिए यहां पर चेक पोस्ट बनाकर सुरक्षा जवान और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है जो कि मंगलवार को नदारद दिखाई दिए. ऐसे में राजस्थान से आने वाले लोग बिना किसी डर के शहर में आना जाना कर रहे हैं. इनको न तो संक्रमण का खतरा है और न प्रशासन की किसी करवाई का.
बता दें कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा पूरी सुसनेर तहसील में 9 जगह पर चेक पोस्ट बनाई है, जिसमें से एक पिड़ावा रोड की चेक पोस्ट भी शामिल है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों से राजस्थान से सुसनेर में आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन है कि इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. ऐसे में यह लापरवाही आने वाले समय में कभी भी पूरे शहर के लिए हानिकारक साबित हो सकती है.