आगर मालवा।लॉकडाउन के चलते जरूरी सामग्री वाले दुकानदारों द्वारा जमकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. सोमवार को एसडीएम महेंद्र कवचे ने नियमों का उल्लंघन कर सामान देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है. इसके साथ ही सभी को नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.
लॉकडाउन में नियमों का उलंघन करने वाले किराना दुकानों को SDM ने किया सील - Essential Items
लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन कर सामाग्री देने वाले दुकानदारों पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया है. साथ ही नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.
लॉकडाउन के कारण आम नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक सामग्री की दुकानों को निश्चित समय के लिए खोला गया है. जिससे कि आम नागरिक अति आवश्यक सामग्री दुकानों से खरीद सकें. प्रशासन ने दुकानदारों को निर्देश जारी किए थे कि दुकान के बाहर निश्चित दूरी पर गोल घेरे बनाकर सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें, साथ ही ग्राहकों को भी निर्धारित घेरों में खड़े करके ही सामग्री दी जाए और नियमों का उल्लंघन ना करें. इसके बावजूद सोमवार को जब अधिकारी भ्रमण पर निकले तो तहसील चौराहे के समीप एक बड़ी किराना दुकान पर भारी भीड़ दिखाई दी, जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.