आगर मालवा।सुसनेर में रविवार सुबह डाक बंगला क्षेत्र में एक और 55 साल की महिला कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने और दो दिनों में ही सुसनेर में दो काेरोना मरीज संक्रमित मिलने के बाद अब प्रशासन सख्ती करने की तैयारी में है. इसके लिए रविवार दोपहर में एसडीएम महेन्द्र कवचे ने सुसनेर रेस्ट हाउस पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान सात दिनों तक टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर चर्चा की गई.
सुसनेर में लग सकता है 7 दिन का लॉकडाउन, एसडीएम ने ली बैठक - india fight corona
आगर मालवा के सुसनेर में बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद जिले में एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया. जिसमें 7 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर विचार विशर्म किया.
बैठक में एसडीएम ने बताया कि दो दिनों में जाे दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं. उनके संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल पा रहा है. इसके चलते सुसनेर में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी स्प्रेड होने की आशंका है. दो दिनों में नगरीय क्षेत्र में दो नए मरीज सामने आए हैं, इसे मिलाकर सुसनेर क्षेत्र में मरीजों की संख्या छह हाे गई है, इनमें से एक की मौत हो चुकी है. दो मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. बैठक के दौरान एसडीएम महेंद्र कवचे ने सभी सुसनेर को सात दिनों के लिए लॉकडाउन किए जाने को लेकर सुझाव लिए हैं. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारीयों और अन्य स्थानीय आम लोगों ने लॉकडाउन को लेकर अपनी सहमति जताई है.
एसडीएम महेंद्र कवचे के मुताबिक सुसनेर में जो लगातार काेरोना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इसी खतरे को भांपते हुए ये बैठक बुलाई गई. बैठक के दौरान सभी से सुसनेर में नियमों के पालन में सख्ती किए जाने को लेकर चर्चा की गई है. एसडीएम और तहसीलदार ओशीन विक्टर ने कंटेनमेंट एरिया बनाकर 100 मीटर के क्षेत्र को सील किया है और उसके बाद दोपहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर पाॅजिटिव महिला के संपर्क में आए लोगों के सेम्पल भी लिए हैं.