आगर-मालवा।जिले के सुसनेर विधानसभा के गांव मोडी में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत शाजापुर नेहरू युवा केंद्र और सारथी युवा मंडल के तत्वाधान में साइकिल रैली निकाली गई. कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार,आभार सारथी युवा मंडल के जगदीश परमार और अन्य शिक्षकों ने मिलकर किया.
साइकिल रैली से स्कूली बच्चों ने दिया फिट इंडिया का संदेश - शाजापुर नेहरू युवा केंद्र
जिलें के सुसनेर विधानसभा के गांव मोडी में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत शाजापुर नेहरू युवा केंद्र व सारथी युवा मंडल के तत्वाधान में साइकिल रैली निकाली गई.रैली के माध्यम से बच्चों ने पूरे गांव में भ्रमण कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिराज बंसिया रहे. जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया. रैली के माध्यम से बच्चों ने पूरे गांव में भ्रमण कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया.
साथ ही रैली के बाद शासकीय विद्यालय में बालक और बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई. जिसमें बालिका वर्ग में मिनु भिलाला प्रथम रही, विष्णु सोलंकी दूसरे स्थान पर और तीसरा स्थान पायल विश्वकर्मा ने प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग में विशाल मीणा प्रथम, अजय राव दूसरे स्थान पर व तो कन्हैया सेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.