आगर मालवा।जिले में सराफा व्यापारियों ने कलेक्टर के नाम संबोधित एक ज्ञापन अपर कलेक्टर एनएस राजावत को सौंपा है. सराफा बाजार में बनाये गए कंटेनमेंट एरिया का दायरा कम किये जाने को लेकर कलेक्टर से मांग की है.
कंटेनमेंट एरिया का दायरा कम किये जाने को लेकर सराफा बाजार के व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन - आगर मालवा न्यूज
आगर मालवा में व्यापारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों का कहना है कि एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करने से सभी दुकानें बंद हो गई है. जिससे उनका व्यापार ठप हो गया है.
सराफा व्यापारियों का कहना है कि नियमानुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के एक-एक घर को सील कर उसे कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया जाता है, लेकिन सराफा बाजार के पास काफी मस्जिद गली में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है, फिर भी प्रशासन द्वारा पूरे सराफा बाजार को कंटेंनमेंट एरिया बनाते हुए सील कर दिया गया है. इसके कारण व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं व्यापारियों ने कंटेंनमेंट एरिया बनाये जाने वाले दिनों को भी कम किये जाने की मांग की.
बता दें कि इस अवसर पर सराफा व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, किराना व्यापारी, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी सहित अन्य दुकानों का संचालन करने वाले व्यापारी मौजूद थे. सराफा व्यापारी सर्वेश जैन ने बताया कि कोरोना मरीज काफी दूर मिला है. फिर भी पूरे बाजार को कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील कर दिया जबकि नियम के अनुसार मरीज के आसपास के घरों तक ही कंटेनमेंट एरिया रहता है. पूरा बाजार सील किये जाने से पूरा व्यापार ठप हो गया है.