मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 दिनों बाद खुला सराफा बाजार, व्यापारियों के चेहरों पर आई रौनक - कंटेनमेंट एरिया से मुक्त सराफा बाजार

लगातार कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के चलते सराफा बाजार को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था, लेकिन अब कंटेनमेंट एरिया से मुक्त हो जाने के 17 दिनों बाद सराफा बाजार को फिर खोला गया. इसके बाद से ही व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं.

sarafa bazaar opened after 17 days
17 दिनों बाद खुला सराफा बाजार

By

Published : Jul 29, 2020, 4:01 PM IST

आगर मालवा। सबसे व्यस्त बाजार के रूप में शुमार सराफा बाजार 29 जुलाई यानि बुधवार को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त होकर आमजनों के लिए खोला गया. सराफा बाजार पिछले 17 दिनों से बन्द था, लेकिन जब प्रशासन की ओर से बुधवार को बाजार खोला गया, तो व्यापारियों के चेहरों पर रौनक आ गई. सराफा बाजार के नजदीक मस्जिद गली और पटेलवाड़ी में 24 से अधिक कोरोना मरीज मिले थे. वहीं सराफा बाजार में भी एक पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बाजार को ही कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया था.

पूरा बाजार सील करने के दौरान स्थानीय व्यपारियों ने खासा विरोध किया. उस समय पुलिस और प्रशासन ने व्यापरियों को कड़ी चेतावनी दी थी. बाजार बंद होने से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ा था. हालांकि अब बाजार खुलने से व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. सराफा बाजार में हर समय सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई देती है. ऐसे में यहां संक्रमण का खतरा भी अधिक हो जाता है, जिसकी वजह से पूरा बाजार सील कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details