'मिलावट से मुक्ति अभियान' को लेकर लेकर टीम सक्रिय, दुकानों पर पहुंचकर खाद्य विभाग ले रहा सैंपलिंग
दिवाली को लेकर शहर के रेस्टोरेंट एवं अन्य दुकानों पर खराब खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है.
आगर मालवा।दिवाली को लेकर शहर के रेस्टोरेंट एवं अन्य दुकानों पर खराब खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम लगातार शहर में मिष्ठान दुकानों पर जाकर मिठाई एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग कर रही है.
मिलावट मुक्त MP बनाने के लिए टीम सक्रिय
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुद्ध खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने की पहल पर शुरू किए गए 'मिलावट से मुक्ति अभियान' के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी केएल कुम्भकार बस स्टैंड स्थित अमरदीप कैफे पहुंचे. जहां अधिकारियों द्वारा मिठाई का सैंपल लिया गया. जिसे जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा जाएगा. इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने अन्य दुकानों पर भी पहुंचकर खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग की है.