आगर। जिले के सुसनेर में काेरोना संक्रमण के चलते स्थानीय प्रशासन ने सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों को अनलॉक-1 में राहत दी है. लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए मिली छूट में सैलून संचालक भी पूरी सावधानी बरतने की कोशिश कर रहे हैं. इसके चलते शहर के तमाम सैलून संचालक अब हाथों में गल्ब्स और चेहरे पर मास्क का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा जो लोग सैलून में पहुंच रहे हैं, उनके मोबाइल नंबर के साथ नाम पते भी एक रजिस्टर में लिखे जा रहे हैं.
महीनों बाद खुले सैलून और पार्लर दुकानें, निर्देशों का हो रहा बखूबी से पालन - सैलून दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
अनलॉक-1 में राहत मिलने के बाद सैलून और ब्यूटी पार्लर भी खोल दिए गए हैं. वहीं सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शासन के सभी दिशा निर्देशों का बखूबी से पालन कर रहे हैं.
दुकान संचालक के साथ ही इन दुकानों पर स्टाफ की सुरक्षा का भी ध्यान रखा रहा है. दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए इंतजार करने वाले ग्राहकों को दुकान में ना बैठाकर बाहर बैठने को कहा जा रहा है. सैलून में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सेफ्टी किट, डिस्पोजेबल मटेरियल और अन्य वस्तुओं का उपयोग किया जा रहा है. सैलून संचालक अपने यहां आने वालों का रिकॉर्ड भी रख रहे हैं, साथ ही सावधानी भी बरत रहे हैं.
सुसनेर में सैलून चलाने वाले कालू और गोपाल सेन ने बताया कि कोरोना महामारी के समय पूरी सावधानी बरत रहे हैं. सबसे पहले पूरी दुकान को सेनिटाइज करते हैं, ग्राहकों के हाथों को भी सेनिटाइज कराया जाता है.