ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (weekly horoscope rashifal 30 january to 6 february) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि, नक्षत्र से दूसरी राशि, नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है.
वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. धनु राशि का (Sagittarius Weekly Horoscope February) साप्तहिक राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.
ये भी पढ़ें :कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) का वार्षिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए बेहद अच्छे नतीजे लेकर आएगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थजीवन अच्छा रहेगा और वे काफी रोमांस के साथ आगे बढ़ेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह मानो किसी वरदान जैसा साबित होगा और आपको अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. आपकी इनकम भी बढ़ेगी और आपके पास धन की आवक होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आपको अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए और मशक्कत करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें :सिंह (Leo) राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) का वार्षिक राशिफल
विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आएगी और वे अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे. यात्रा करने के उद्देश्य से इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. आप सप्ताह के अंतिम दिनों में कोई यात्रा भी कर सकेंगे. अभी आपकी सेहत मजबूत होगी. आप दिल से खुश होंगे और इस वजह से आप का मनोबल ऊंचा रहेगा और आप हर काम को बहुत तेजी से और बहुत अच्छे तरीके से अंजाम तक पहुंचाएंगे. Weekly horoscope 30th january to 6th february. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik rashifal January 30th to 6th february. साप्ताहिक राशिभविष्य.
ये भी पढ़ें :वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) का वार्षिक राशिफल