मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव के मद्देनजर SAF जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, CRPF के 200 जवान पहले ही संभाल चुके हैं मोर्चा - आगर उपचुनाव

आगर मालवा में उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएएफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला मुख्यालय पर पहले ही सीआरपीएफ के करीब 200 जवान पहुंच चुके हैं.

SAF jawans took out flag march
SAF जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 28, 2020, 7:42 PM IST

आगर मालवा।उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह का उपद्रव ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सचेत है. तीन नवंबर को होने वाले मतदान में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएएफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.

आगर मालवा में एसपी राकेश कुमार के निर्देशन में जिले के और बाहर से आए पुलिस जवान पूरी तरह तैयार हैं. वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उपचुनाव के समय कोई परेशानी खड़ी न करें और उनमें भय बना रहे. इसके लिये बुधवार को एसएएफ के जवानों ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला.

फ्लैग मार्च छावनी स्थित मार्केट मोहल्ले से शुरू हुई, जो शहर के अलग-अलग रहवासी क्षेत्रों से होते हुए एसपी कार्यालय जाकर खत्म हुई. बता दें कि इंदौर स्थित एसएएफ की बटालियन 1 व 15 के करीब 200 जवानों को उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय पर तैनात किया गया है. इन जवानों को चुनाव के दिन अलग-अलग पोलिंग बूथों पर भेजा जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला मुख्यालय पर पहले ही सीआरपीएफ के करीब 200 जवान पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details