आगर मालवा। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. जिले के नगर परिषद कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं. लेकिन इस बीच उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात नगर परिषद के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की सैलरी बैंक खाते में जमा होने के बाद गायब हो गई. ऐसे में वह अपने वेतन को लेकर परेशान हो रहा है.
कर्मचारी के खाते से पैसे गायब, प्रशासन ने कियोस्क सेंटरों पर पहुंचकर शुरू की जांच - कोरोना वायरस
आगर जिले में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे एक नगर परिषद के कर्मचारी के बैंक खाते से रुपए निकलने का मामला सामने आया है. पीड़ित अशोक जब रुपए निकालने के लिए कियोस्क सेंटर पर गए तो उनके खाते से रुपए गायब थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
दरअसल मामला 10 अप्रैल का है, जब कर्मचारी अशोक शर्मा सुसनेर के कियोस्क सेंटर पर वेतन निकालने के लिए पहुंचे तो उनके खाते से रुपए गायब थे. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई. नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगड़ ने शहर में चल रहे SBI के दो कियोस्क सेंटर व एक अन्य नेटबैं किंग के जरीए ट्रांसजेक्शन करने वाले सेंटर का जायजा लिया.
10 अप्रैल से लेकर अभी तक की गई ट्रांजेक्शन रिपोर्ट और बैंक से स्टेटमेंट निकालकर मामले की छानबीन शुरू की गई है, लेकिन अभी तक खुलासा नही हो पाया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.