मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोगी कल्याण समिति ने कर्मचारियों को नहीं दिया वेतन, मुफलिसी में मना रक्षाबंधन - Government Community Health Center Susner News

आगर मालवा जिले के सुसनेर में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति काम करने वाले 20 कर्मचारियों के पिछले माह का वेतन नहीं मिला, जिससे इन कर्मचारियों का रक्षाबंधन जैसा त्योहार फीका रह गया.

agar malwa
agar malwa

By

Published : Aug 4, 2020, 2:46 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति के अन्तर्गत काम करने वाले करीब 20 कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें एक माह का वेतन नहीं दिया गया. इस वजह से वे रक्षाबंधन का त्यौहार भी नहीं मना पाए हैं. वे बीएमओ से एक माह से रुके वेतन का भुगतान करवाए जाने की मांग कर रहे हैं.

इस अस्पताल में ओपीडी आपरेटर, वार्डबाय, सुरक्षागार्ड, एक्सरे टेक्निनिशन लेकर स्टॉफ नर्स और स्वीपर व सफाई कर्मचारी तक काम करते हैं, लेकिन रोगी कल्याण समिति के द्वारा इनको एक माह से वेतन नहीं दिया गया. इस वजह से वे आर्थिक परेशान से जूझ रहे हैं, हालांकि बीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार डोडिया इनको जल्द ही वेतन दिलाए जाने का आश्वासन दे रहे हैं.

अस्पताल में काम करने वाले ओपीडी ऑपरेटर रविन्द्र नागर, गोपल बैरागी, एक्स-रे टेक्नीशियन विठ्ठल पाटीदार, बार्डबॉय सादीक लाला, राधेश्याम ओसारा, सुरक्षा गार्ड फतेसिंह भिलाला सहित कई अन्य ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के द्वारा उन्हें एक माह का वेतन नहीं दिया गया, जबकि वे कोरोना संक्रमण काल में भी अपनी जान पर खेलकर काम कर रहे हैं. समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण वे रक्षाबंधन का त्योहार भी नहीं मना पाए हैं.

इस मामले में बीएमओ डॉक्टर नरेन्द्र कुमार डोडिया ने कहा, 'रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने का मामला मेरे संज्ञान में आया है, में जल्द ही इनको वेतन दिलवाए जाने का प्रयास करूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details