आगर मालवा| राजमार्ग पर पालखेड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने एक टेंपो ट्रैक्स वाहन को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें 108 एम्बुलेंस और 100 डायल की मदद से जिला अस्पताल लाया गया.
डंपर ने टेंपो को मारी टक्कर, एक की मौत, 12 घायल - mp news
पालखेड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने एक टेंपो ट्रैक्स वाहन को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
डंपर ने टेंपो को मारी टक्कर
दौड़खेड़ी गांव के एक ही परिवार के लोग सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवर गांव जा रहे थे. रास्ते में पालखेड़ी गांव के पास आगर की तरफ से आ रहे एक डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रहे टेंपो ट्रैक्स को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया.
राजमार्ग की स्थिति काफी खराब है. चौड़ाई कम होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं बारिश के चलते सड़क पर काफी गड्ढे भी हो गए हैं.