आगर-मालवा। आगर जिला मुख्यालय पर आयोजित हितलाभ सम्मेलन से लौट रहीं एक समूह की महिलाओं से भरी पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. पिकअप वाहन को इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सुसनेर के पास खनोटा जोड गांव पर टावेरा वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में समूह की एक महिला सहित एक अन्य की मौत हो गई. दुर्घटना में घायलों से मिलने कलेक्टर-एसपी अस्पताल पहुंचे हैं.
प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम से लौट रही महिलाओं के साथ सड़क हादसा, 2 की मौत, 8 घायल - Agar news
आगर में आयोजित हितलाभ सम्मेलन से लौट रहीं एक समूह की महिलाओं के पिकअप वाहन को इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सुसनेर के पास खनोटा जोड पर टवेरा वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में समूह की एक महिला सहित एक अन्य की मौत हो गई. दुर्घटना में घायलों से मिलने कलेक्टर-एसपी अस्पताल पहुंचे हैं.
वाहन में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. ये महिलाएं नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से आगर आई हुई थीं.
शाम 6 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद एक पिकअप वाहन में सवार होकर ये अपने गांव लौट रही थीं, तभी हाइवे पर खनोटा के पास सामने से आ रही एक कार से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें कुल 8 लोग घायल हो गए और दो की मौत हो गई.