आगर मालवा। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर कार्य करने में जुटा है, तो वहीं आगर जिले के सुसनेर का एक परिवार आध्यात्म के जरिए विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार 49 दिनों से अपने ही घर पर अनुष्ठान व पूजा-पाठ कर रहा है. इसी के साथ ही पूरा परिवार मिलकर सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कर रहा है.
कोरोना से देश को निजात दिलाने हो रहा अनुष्ठान
सुसनेर के डाक बंगला रोड पर निवासरत संजय तिवारी और उनका परिवार लॉकडाउन के पहले चरण से ही कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए अनुष्ठान कर रहा है, जो मंगलवार को लॉकडाउन के तीसरे चरण में 49 वें दिन भी जारी रहा. खास बात ये है कि, इस अनुष्ठान में परिवार के बच्चों से लेकर पुरुष एवं महिलाएं भी भाग ले रही हैं. संजय तिवारी ने बताया कि, महामारी के रूप में घोषित कोरोना से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने घर में अनुष्ठान शुरू किया है. 25 मार्च से नवरात्रि में महामारी के नाश के लिए दुर्गा सप्तशती के श्लोक का संपुट द्वारा पाठ किया, साथ ही हवन एवं पूजा अर्चना की रामनवमी पर इसकी पूर्णाहुति की. इसके बाद न्याय के देवता शनि की पूजा अर्चना के लिए शनि अनुष्ठान किया गया एवं सवा लाख जाप करके 15 अप्रैल को पूर्णाहुति की.