आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने गुरुवार को नए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी एक-दो माह में आने वाले त्योहारों के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए संबंधित अधिकारी अलर्ट रहना होगा. कोरोना रोकथाम के लिए जारी गाईडलाइन का पालन सभी से करवाएं. घरों से बाहर रहने पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी नागरिक करें. जिले में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण भाद्रपद माह में राजस्थान के जैसलमेर जिले में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला, इस वर्ष वहां के जिला प्रशासन द्वारा स्थगित किया गया है. जिले से श्रृद्धालुगण रामदेवरा यात्रा पर न जाएं. इसके लिए मेला स्थगित की सूचना ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए और उन्हें यह भी समझाईश दी जाए कि जगह-जगह सड़कों के किनारे टेंट लगाकर भंडारा आयोजित न करें. कलेक्टर ने बैठक में विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को अपने विभाग के लंबित सभी पत्रों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक में लिए गए अहम निर्णय, रिकवरी रेट 70 से बढ़कर हुआ 73.06 फीसदी
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का जल्द करें निराकरण
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हेल्पलाइन के लेवल-4 पर लंबित शिकायतों का शीघ्र प्राथमिकता से निराकरण करवाएं. विभाग प्रमुख हेल्पलाईन पोर्टल की सतत् मानिटंरिंग करें. ताकि अपने विभाग से संबंधी शिकायत दर्ज होने पर उसका लेवल-एक पर निराकरण सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने पर शिकायतकर्ता से तत्काल दूरभाष पर चर्चा कर समाधानकारी निराकरण किया जाए.