मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे जामुनिया रोड के रहवासी, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान - start of water scheme

आगर जिले के सुसनेर की जामुनिया रोड पर रहने वाले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. दिनों दिन बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही हैं. यहां पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर चुका है. एकमात्र सार्वजनिक हैंडपंप के भरोसे ही लोग पानी भर रहे हैं.

Residents of Jamunia Road are worried for water
जामुनिया रोड के रहवासी पानी के लिए परेशान

By

Published : May 7, 2020, 3:11 PM IST

Updated : May 7, 2020, 9:05 PM IST

आगर मालवा।आगर जिले के सुसनेर की जामुनिया रोड पर रहने वाले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. दिनों दिन बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही हैं. यहां पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर चुका है. एकमात्र सार्वजनिक हैंडपंप के भरोसे ही लोग पानी भर रहे हैं. बढ़ते जल संकट के कारण इस क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं.

जामुनिया रोड के रहवासी पानी के लिए परेशान

दरअसल,आगर जिले के सुसनेर जामुनिया रोड पर लोग पानी को लेकर बेहद परेशान हैं. करीब एक हजार की आबादी के लोग एक हैंडपंप के भरोसे हैं. इसी से प्यास बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं पानी लेने के लिए अलसुबह से ही हैंड पंप पर भीड़ लग जाती है. मुनिया के रहवासी विनय शर्मा, लाबू बाई, कैलाश गायरी, भगवती बाई, तरुण सिलोरिया सहित कई लोगों ने बताया कि कोरोना से बचने के उपाय सरकार ढूढ रही है. लेकिन पानी जैसी भीषण समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है.

ऐसा पहली बार नहीं बल्की सालों से यहां के रहवासीयों को झेलनी पड़ रही है. रहवासीयों ने बताया इस समस्या से सीएमओ को भी अवगत कराया गया, लेकिन पानी की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ.वहीं इस पुरे मामले को लेकर सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा का कहना है कि जामुनिया रोड पर नई पेयजल योजना की पाइप लाइन डाली जा रही है. जल्द ही इस योजना के तहत जामुनी रोड के रह वासियों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाए इसके प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details