मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगरः 6 नगरीय निकाय के वार्डों में आरक्षण की कार्यवाही संपन्न - 6 नगरीय निकाय के वार्ड

मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा 77 नगरी निकाय के वार्डों के विस्तार की निरस्त अधिसूचना में जिले की शामिल 6 नगरीय निकाय आगर, बडोद, कानड़, सुसनेर, सोयतकला और बड़ागांव के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में की गई.

meeting for ward reservation
वार्डों के आरक्षण के लिए बैठक

By

Published : Jul 31, 2020, 2:55 AM IST

आगर मालवा।मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा 77 नगरी निकाय के वार्डों के विस्तार की निरस्त अधिसूचना में जिले की शामिल 6 नगरीय निकाय आगर, बडोद, कानड़, सुसनेर, सोयतकला और बड़ागांव के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में की गई. जिसमें राजनीतिक दलों के अधिकृत पदाधिकारियों ने भी भाग लिया.

आगर नगर पालिका में वार्ड क्रमांक 1 पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 2 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 3 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 4 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 6 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 7 अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 9 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 11 पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 12 आरक्षित, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित महिला के लिए का आरक्षण किया गया है.

वहीं वार्ड क्रमांक 15 अन्य पिछड़ा, वर्ग वार्ड क्रमांक 16 आरक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 17 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 18 आरक्षित, वार्ड क्रमांक 19 आरक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 20 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 21 आरक्षित, वार्ड क्रमांक 22 पिछड़ा वर्ग महिला एवं वार्ड क्रमांक 23 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए. इसी प्रकार अन्य नगरीय निकाय में भी वार्डो का आरक्षण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details