मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाइवे पर लगे भगवान कृष्ण का बैनर हटाने पर आक्रोशित यादव समाज ने की कार्रवाई की मांग - Remove Lord Krishna's banner

जन्माष्टमी के एक दिन पहले भगवान कृष्ण के बैनर हटाने को लेकर यादव समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Remove Lord Krishna's banner on the highway
हाइवे पर लगे भगवान कृष्ण के बैनर हटाए

By

Published : Aug 17, 2020, 8:31 PM IST

आगर मालवा। जन्माष्टमी के एक दिन पहले नगर पालिका ने हाइवे पर लगे कृष्ण भगवान के पोस्टर उतार दिए थे. इससे आहत यादव समाज के लोगों ने सम्बंधितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण भक्तों ने हाइवे पर बड़ी संख्या में भगवान कृष्ण के बैनर लगाए थे, लेकिन नगर पालिका ने जन्माष्टमी के एक दिन पहले ही भगवान कृष्ण के बैनर उतारकर मृत पशु ले जाने वाले वाहन में रखकर फिंकवा दिया. इस कृत्य से यादव समाज के साथ ही हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. नगर पालिका के ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस अवसर पर यादव युवा महासभा जिलाध्यक्ष हिंदू सिंह यादव, रामेश्वर यादव, नारायण यादव, हीरालाल यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details