आगर मालवा। आगर मालवा में लॉकडाउन में 8 से 12 बजे तक थोड़ी छूट दी गई है. जिसमें जरूरत के समान की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ न लगे, इसके लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने हाथी दरवाजा पर बेरीकेट्स लगाकर सभी वाहने के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
आगर मालवा: पुलिस ने हाथी दरवाजे पर लगाए बेरीकेट्स, वाहनों पर लगाया प्रतिबंध - relectation on lockdown
आगर मालवा में लॉकडाउन में 8 से 12 बजे तक थोड़ी छूट दी गई है. जिसमें जरूरत के समान की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ न लगे, इसके लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इस व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा बाकायदा पुलिस बल भी तैनात किया गया है, जो इस क्षेत्र से गुजरने वाले वाहन चालकों को समझाइश भी दे रहे हैं. साथ ही जिन लोगों को हाथी दरवाजे के अंदर शुक्रवारीया बाजार में जाना है, वे यही पर अपने वाहन खड़े करके पैदल जाकर सामग्री खरीद सकते हैं.
बाजार जाने के लिए, किसी को भी वाहन लेकर हाथी दरवाजे के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है. बता दें कि, 15 अप्रैल को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ शहर में खरीदारी करने के लिए उमड़ी थी, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.