आगर। सुसनेर नगर परिषद के तहत आने वाले राशन कार्डधारियों में वार्ड संख्या 10, 11 और 12 के सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जिन्हें एक महीने से लेकर तीन महीने का राशन नहीं मिला है. कुछ ऐसे भी कार्डधारक हैं, जिनका राशनकार्ड बने छह महीने से भी अधिक का समय हो चुका है, लेकिन उन्हें अब तक एक बार भी राशन नहीं मिला है.
राशन के लिए महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहे कार्डधारी - Lock down
आगर के सुसनेर नगर परिषद में सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जिन्हें राशन ही नहीं मिला है, जिन्हें प्रशासन राशन पहुंचाने का आश्वासन दे रहा है.
राशन कार्डधारक के मुताबिक, जब वे अपना राशन लेने के लिए शासकीय दुकानों पर पहुंचे तो राशन डीलर ने कहा कि राशन खत्म हो गया है. जब दुकान में राशन आएगा तब उसे देंगे, जिसके बाद प्रदेश सहित आगर में लॉकडाउन कर दिया गया है. अब इनके सामने पेट भरने की समस्या आ गई है. ऐसे में वे अपने परिवार का पोषण कैसे करें.
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि राशन मिलने का एक सिस्टम होता है. मशीन के माध्यम से सभी को राशन दिया जाता है और कई बार ऐसा भी होता है कि राशन मिलने के दौरान कार्डधारक मौके पर मौजूद नहीं होता है. ऐसे लोगों को जिनको समय पर राशन नहीं मिला है, उन्हें चिह्नित कर खाद्य अधिकारी के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.