आगर मालवा। सुसनेर में पूर्व मंत्री राणा नटवर सिंह के बड़े बेटे राणा यशवंत सिंह का आकस्मिक निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को उनके निवास राणा हाऊस से निकाली गई. मुक्तिधाम पर गायत्री पद्धति से अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनकी बेटियों ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.
पूर्व मंत्री के बेटे राणा यशवंत सिंह का निधन, बेटियों ने पिता को दी मुखाग्नि - Daughters funeral of father
आगर मालवा में पूर्व मंत्री राणा नटवर सिंह के बड़े बेटे का निधन हो गया, जिसके बाद राणा यशवंत सिंह की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी.
कंठाल नदी किनारे स्थित मुक्तिधाम में गायत्री पद्धति से स्वर्गीय राणा का अंतिम संस्कार किया गया. प्रज्ञाकुंज आमला के ट्रस्टी मणिशंकर चौधरी ने मंत्रोच्चार के साथ अंत्येष्ठि की प्रक्रिया सम्पन्न कराई, उसके बाद बेटियों ने अपने पिता राणा यशवंत सिंह को विधायक राणा विक्रम सिंह, राणा अनिरूद्ध सिंह और दिव्यांश राणा के साथ मिलकर मुखाग्नि दी.
मुक्तिधाम में ही पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह बरखेड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा और कांग्रेसी नेता विपिन वानखेडे़ सहित कई कार्यकर्ता, परिजन व क्षेत्रवासी मौजूद रहे. राणा यशवंत सिंह के निधन के बाद पूरे शहर में शोक की लहर है. जिसके चलते शहरवासियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.