मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्री कृष्ण मंदिर की स्थापना से पहले माली समाज के लोगों ने निकाली शोभा यात्रा, देखें वीडियो - video

माली समाज ने एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

माली समाज की शोभा यात्रा

By

Published : Feb 12, 2019, 12:15 PM IST

आगर मालवा। कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोमवार को माली समाज की तरफ से एक विशाल चल समारोह निकाला गया. समारोह शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए कृष्ण मंदिर तक पहुंचा. जिसमें भारी संख्या में माली समाज के लोग शामिल हुए.

माली समाज की शोभा यात्रा

माली समाज का चल समारोह छावनी स्थित गांधी उपवन से आरंभ हुआ और शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुए मालीपुरा स्थित कृष्ण मंदिर पहुंचा. समारोह में छोटी बच्चियां व महिलाएं सिर पर कलश रखकर नाचते हुए चल रहीं थीं. वहीं युवा भी भजनों पर थिरकते हुए दिखाई दिए.

चल समारोह में शामिल लोगों का शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया. साथ ही यहां कुछ आकर्षक झांकियां भी निकाली गई. माली समाज द्वारा इस कृष्ण मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, 17 फरवरी को कृष्ण भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसके पहले 6 दिनों तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details