मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण बचाने का संदेश देने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले दिल्ली के राकेश - Rakesh of Delhi on Cycle Tour

दिल्ली के राकेश शर्मा लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्ररित कर रहे हैं, उनका लक्ष्य है कि वो एक लाख लोगों को जागरूक कर सकें.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा

By

Published : Nov 20, 2019, 9:27 PM IST

आगर मालवा। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिल्ली के राकेश शर्मा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले हैं. वे चार हजार किलोमीटर के इस सफर में अभी तक दो हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. इस बीच उन्होंने कई लोगों के वाहन से होने वाले प्रदूषण के बारे में बताकर जागरूक किया है. इसी के चलते वे सुसनेर के इंदौर-कोटा पर पहुंचे जहां उन्होंने तभी इटीवी भारत से चर्चा की.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा


राकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 नवंबर 2019 को तिरंगा लिए इस यात्रा की शुरूआत कश्मीर से की थी जो कि कन्याकुमारी में खत्म होगी. इस दौरान वे 12 राज्यों से होकर गुजर रहे हैं. वे शाम होने के बाद किसी भी जगह पर रूक कर रात के समय ग्रामीणों को साइकिल चलाने के लिए जागरूक करते हैं और साथ ही वाहनों का उपयोग कम से कम करने की अपील भी करते हैं.


राकेश अभी तक लगभग 200 से ज्यादा चौपाल लगाकर के लोगों को जागरूक भी कर चुके हैं. उनका कहना है कि लगभग एक महीने की यात्रा के बाद वे कन्याकुमारी पहुंचेगे और वहां पहुंचकर लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करेंगे. उनका लक्ष्य है कि वे इस यात्रा के दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों को जागरूक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details