मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद सुमेर सिह सपरिवार पहुंचे मां बगलामुखी मंदिर, उपचुनाव में जीत का किया दावा - Rajya Sabha MP Sumer Singh Solanki

नवनिर्वाचित राज्यासभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थिति मां बगलामुखी मंदिर दर्शन पूजन करने पहुंचे, जहां उन्होंने सपरिवार मां के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

agar
agar

By

Published : Jul 17, 2020, 11:45 AM IST

आगर मालवा। राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी सपरिवार विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. जहां उनके द्वारा माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद ने कहा कि, 'मैंने माता से प्रार्थना की थी कि, मां मुझे बड़े अवसर प्रदान करे, जिससे मैं जनता की सेवा कर सकू और मुझे मां के आशीर्वाद के रूप में भाजपा का राज्यसभा सांसद बनाया गया हूं, मैं सपरिवार मां के दरबार में राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार आया हुं'.

इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव में सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया है. सांसद सोलंकी ने कहा कि, 'हमे पूरा विश्वास है. पूरा संगठन व कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और निश्चित ही उपचुनाव में सभी 25 सीटों पर भजापा चुनाव जीतेगी'. उनका कहना है कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने से पार्टी को फायदा मिला है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और आगे भी भारतीय जनता पार्टी को सिंधिया से पार्टी को मजबूती मिलेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details