दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 78 वाहनों पर लगाई गई रेडियम पट्टी - National Road Safety Campaign
दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 78 वाहनों पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा रेडियम लगाया गया. इस दौरान वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई.
आगर मालवा। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस विभाग द्वारा अलग-अलग वाहनों पर रेडियम लगाई गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर सही से वाहन चलाने की समझाइश दी.
78 वाहनों में लगाई गई रेडियम
वर्तमान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों के बारे में जनजागृति लाने के उद्देश्य से जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है. यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगूजर के मार्गदर्शन में टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पिकअप, ट्रैक्टर सहित दो पहिया वाहनों पर रेडियम लगाया गया. इस दौरान यातायात विभाग की टीम ने कुल 78 वाहनों पर रेडियम लगाकर यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की समझाइश दी.
ये रहे मौजूद
इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक एमएल मंडोट, सहायक उपनिरीक्षक बीएल पेजवाल, आरक्षक बाबू सिंह, आरक्षक लाखन सिंह, आरक्षक राकेश सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे.