आगर मालवा। आगर के सुसनेर में शुक्रवार को प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और प्राचार्याे ने आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार ओशीन विक्टर को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल लॉकडाउन के चलते सुसनेर क्षेत्र के तमाम विद्यालय बंद हैं. जिनमें निजी स्कूलों में बच्चों की फीस समय पर जमा नहीं होने के कारण और शासन द्वारा भी समय पर आरटीई की फीस नहीं मिलने पर निजी स्कूल संचालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल संचालकों ने बताया कि कुछ विद्यालयों में वर्ष 2016-17 के बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति नहीं हुई है. वहीं पालकों द्वारा बच्चाें के शुल्क दो किश्तों में भी जमा नहीं करने के कारण निजी स्कूलों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.