मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशासकीय विद्यालय संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की मांग - अशासकीय विद्यालय संघ

आगर के सुसनेर में लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट का सामना कर रहे निजी स्कूलों के संचालकों और प्राचार्यों ने आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

Private School Association submitted memo to Tehsildar
अशासकीय विद्यालय संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 29, 2020, 6:23 PM IST

आगर मालवा। आगर के सुसनेर में शुक्रवार को प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और प्राचार्याे ने आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार ओशीन विक्टर को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल लॉकडाउन के चलते सुसनेर क्षेत्र के तमाम विद्यालय बंद हैं. जिनमें निजी स्कूलों में बच्चों की फीस समय पर जमा नहीं होने के कारण और शासन द्वारा भी समय पर आरटीई की फीस नहीं मिलने पर निजी स्कूल संचालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

स्कूल संचालकों ने बताया कि कुछ विद्यालयों में वर्ष 2016-17 के बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति नहीं हुई है. वहीं पालकों द्वारा बच्चाें के शुल्क दो किश्तों में भी जमा नहीं करने के कारण निजी स्कूलों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.

इसके चलते निजी स्कूलों में कर्मचारियों का वेतन, बसों का बीमा, फिटनेस, लोन की किश्त और अतिरिक्त लोन ब्याज, भवन किराया, बिजली बिल और अन्य विद्यालय खर्च की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

जिसको देखते हुए फीस प्रतिपूर्ति की राशि की मांग को लेकर स्कूल संचालकाें ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. ताकि समय रहते उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकें. इस मौके पर नरेन्द्र कुमार जोशी, दिनेश जैन, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, राजीव पाठक, योगेश पांडे, गिरीराज पाटीदार, श्याम कोहले सहित कई स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details