मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किले पर लगा निजी स्वामित्व का बोर्ड प्रशासन ने हटाया, ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर - agar news

जिले के अमरकोट किले पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने दो लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है. वहीं किले सहित इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व की सम्पत्ति के बोर्ड को भी हटाया गया है.

By

Published : Oct 16, 2019, 7:55 PM IST

आगर। अमरकोट के किले पर कुछ स्थनीय लोगों द्वारा निजी स्वामित्व का बोर्ड लगा दिया गया था. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद नींद से जागे प्रशासन ने किले सहित इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व की सम्पत्ति के होर्डिंग्स को हटाया. वहीं किले पर कब्जा करने वाले आरोरपियो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

किले पर लगे निजी स्वामित्व के बोर्ड को हटाया

खबर प्रसारित होने का बाद आनन-फानन में राजस्व विभाग ने टीम का गठन कर अमरकोट पहुंचे, जहां कार्रवाई करते हुए पहले इंदौर-कोटा राजमार्ग पर सड़क किनारे लगे निजी स्वामित्व के बोर्ड को हटाया. इसके किले में पहुंचकर बाहर और अंदर लगे बोर्डों के हटाया गया. साथ ही किले के अंदर मिनार में लगाए गए लोहे के दरवाजे को भी टीम ने हटा दिया है.

कार्रवाई के बाद पंचनामा बनाकर कोटा के बुद्धीप्रकाश और मुरलीमनोहर राजपुरोहित के खिलाफ शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किए जाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके अलावा संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details