मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि पर्व को लेकर प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में तैयारियां हुई शुरू

शिवरात्रि पर्व को लेकर प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.

Preparations started in Baba Baijnath temple
बाबा बैजनाथ मंदिर में तैयारियां हुई शुरू

By

Published : Mar 11, 2021, 12:09 AM IST

आगर मालवा।आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर प्रबंध समिति के साथ ही बाबा बैजनाथ भक्त मंडल द्वारा अपनी तैयारियां आरंभ कर दी गई है. शिवरात्रि पर भक्त बाबा के व्यवस्थित रुप से दर्शन कर सके, इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

रंग-बिरंगी लाइटों से सजा मंदिर परिसर

बता दें कि प्रबंध समिति द्वारा शिवरात्रि को लेकर मंदिर सहित पूरे परिसर में आकर्षक लाइट लगाई गई हैं. वहीं पूरे परिसर को पानी से धोया जा रहा है. साथी ही भक्त व्यवस्थित रूप से कतार में लगकर दर्शन कर सके इसके लिए बेरिकेडिंग की गई.

बाहर से ही कर सकेंगे दर्शन

शिवरात्रि पर्व पर भक्त गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. कोरोना संक्रमण को लेकर बाहर से ही दर्शन की व्यवस्था रहेगी. वहीं भक्तों को यहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करना होगा. शिवरात्रि को लेकर हर साल मंदिर परिसर में शिवपुराण का आयोजन किया जाता है. इस बार भी यहां यूपी से आई बाल विदुषी अमृता गोस्वामी द्वारा यहां संगीतमय शिवपुराण सुनाई जा रही है.

चल रहा यज्ञ

बता दें कि शिवरात्रि के अवसर पर यहां पांच दिवसीय यज्ञ महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है, ऐसे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त यहां बाबा के दर्शन के साथ ही यज्ञ में भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details