मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला मिली कोरोना पाॅजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन में की स्क्रीनिंग - कोरोना अपडेट आगर मालवा

आगर के सुसनेर के एक गांव में एक और महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. जिसके बाद महिला के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. बीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कोरोना से बचने के लिए सभी से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मुंह पर मास्क लगाए रखने की अपील की है.

contentment zone
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jul 22, 2020, 6:47 PM IST

आगर। जिले के सुसनेर क्षेत्र में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने लगा है. 20 जुलाई की रात में देहरिया सोयत गांव में एक शख्स कोरोना संक्रमित मिला था. जिसके बाद एक गांव मोड़ी के एक मोहल्ले में एक 27 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई और उसके बाद कंटेनमेंट जोन के लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया.

महिला के पाॅजिटिव होने का पता लगते ही ग्राम पंचायत ने महिला के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाया है. संक्रमित महिला को एंबुलेंस के जरिए आगर जिला अस्पताल के कोविड-सेंटर में रेफर किया गया. इस दौरान नायब तहसीलदार देवेंद्र धानगढ़, जनपद सीईओ पराग पंथी, पंचायत सचिव नारायण सिंह सारखा और नगर परिषद कर्मचारी मुकेश जगताप मौजूद थे.

महिला को कोविड सेंटर रेफर किए जाने के बाद बुधवार की दोपहर में ही प्रशासन के द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया. स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने पीपीई कीट पहनकर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की. बीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह राठौड ने कोरोना से बचने के लिए सभी से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मुंह पर मास्क लगाए रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details