आगर मालवा। आगर जिले में वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अम्बेडकर की अध्यक्षता में स्थानीय गांधी उपवन स्थित सामुदायिक भवन में सभा का आयोजन किया गया, लेकिन कुछ कारणों के चलते प्रकाश अम्बेडकर कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. ऐसे में प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा कार्यक्रम जारी रखा गया.
आगर मालवा: वंचित बहुजन आघाड़ी की सभा में नहीं पहुंचे प्रकाश अम्बेडकर - गांधी उपवन में वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी की सभा
आगर मालवा जिले के गांधी उपवन में वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी की सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अम्बेडकर नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने ही सभा को संबोधित किया.
वंचित बहुजन आघाड़ी की सभा हुई आयोजित
कार्यक्रम को वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रदेशाध्यक्ष एमडी चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि, 'आजादी के बाद भी बहुजनों की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. सरकारे वंचितों के लिए कई योजनाएं लाती हैं, लेकिन उसका फायदा नहीं मिल पाता है. दूसरी पार्टियों के नेता वोट के नाम पर वंचितों के उद्धार की बातें करते हैं, लेकिन जीतने के बाद सारे वादे भूल जाते हैं. अब समय है बहुजनों को एकजुट होकर सत्ता हासिल करनी होगी, तभी बहुजन आगे बढ़ पाएंगे'.