आगर-मालवा। जिले के नलखेड़ा में पुलिसकर्मी ने अपना रौब दिखाते हुए एक बस चालक की बीच सड़क पक जमकर धुनाई कर दी. जबकि बीच-बचाव करने आए एक दिव्यांग को भी पुलिसकर्मी ने पीट दिया. घटना के बाद बस चालकों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
पुलिसकर्मी ने बेरहमी से की ड्राइवर की पिटाई, देखें वीडियो - आगर
आगर जिले के नलखेड़ा में एक पुलिसकर्मी ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद बस चालकों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
सुसनेर से नलखेड़ा मां बगलामुखी आई चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों देवी धाम तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी. तभी वहां पर पुलिसकर्मी तेजाराम पहुंचा और बस चालकों से बस लगाने को लेकर चिल्लाने लगा. पुलिसकर्मी को एक बस ड्राइवर पर इतना गुस्सा आया कि उसने ड्राइवर की पिटाई शुरु कर दी.
घटना के बाद बस चालकों ने शिवाजी चौराहे पर जाम लगा दिया. बस चालक के अनुसार पुलिसकर्मी तेजाराम नशे में था. घटना का पता चलते ही नलखेड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने चालकों से बात कर जाम खुलवाया. मामले में बस चालकों व बस मालिकों ने किसी तरह की कार्रवाई की बात नहीं की है.