मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: टोटल लॉकडाउन में बिना मास्क के घूम रहे लोग, पुलिस ने की चालानी कार्रवाई - बिना मास्क के लोगों पर चालानी कार्रवाई

आगर मालवा में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं पुलिस बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.

Police took action on people without masks
बिना मास्क के लोगों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

By

Published : Jul 25, 2020, 4:49 PM IST

आगर मालवा। दो दिन के टोटल लॉकडाउन के बीच शनिवार को शहरी लोगों ने तो जरूर घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन किया. लेकिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य गंतव्यों तक जाने वालों ने नियमों का पालन नहीं किया. ऐसे में बिना मास्क वालों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. दोपहर तक यातायात पुलिस ने बिना मास्क वाहन से निकलने वाले 300 से अधिक लोगों के चालान काटे.

बता दें कि यातायात पुलिस हाइवे पर सैटेलाइट बस स्टैंड, छावनी नाका, बडौद रोड चौराहा, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर सुबह से बिना मास्क के बाहर घूमने वाले पर चालानी कार्रवाई कर रही है. वहीं कोतवाली पुलिस ने भी शहर में घूमकर बिना मास्क वालों के चालान बनाए.

बता दें कि सभी जगह मास्क ना लगाने पर 100 रुपए के चालान बनाए गए. चालान से आने वाली राशि को यातायात विभाग रोटरी क्लब को दे दी जाएगी. इस राशि का उपयोग कोरोना महामारी बचाव के लिए किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details