आगर-मालवा। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में वीकली लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके तहत हर रविवार को संपूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकान और सेवाओं पर प्रतिबंध रहा. इसी क्रम में आगर में भी रविवार को पूरी तरह बाजार बंद रहे, इस दौरान लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरती और फिजूल में बाजार घूम रहे लोगों से उठक बैठक लगवाई.
संडे लॉकडाउनः लापरवाहों से प्रशासन ने लगवाई उठक बैठक - आगर कोरोना अपडेट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में किए जा रहे वीकली लॉकडाउन का असर आगर-मालवा में भी रहा, यहां प्रशासनिक अमले ने रोड पर उतरकर लापरवाह लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की.
लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवाओं के नाम पर मेडिकल स्टोर, दूध, फल और सब्जी विक्रेता की दुकान ही खुली रही. बाकी शहर की सारी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है, इसी के चलते रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बंद रहा. सरकार ने फैसला किल कोरोना अभियान के तहत लिया है, जिससे प्रदेश को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्त किया जा सके.
आगर-मालवा में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो जिले में अभी तक कोरोना के कुल 256 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 14 लोग रिकवर हो गए हैं, जबकि जिले में अब तक कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 9 बचे हैं.