आगर मालवा। कलेक्टर के आदेशानुसार 21 से 27 अप्रैल तक किए गए टोटल लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमते पाए जाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने अब चालानी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
लॉकडाउन के दौरान घूमने वालों पर पुलिस सख्त, की चालानी कर्रवाई - mp news
आगर मालवा में पुलिस ने लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए चालानी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
वाहन चालकों पर की गई चालानी करवाई
इसके तहत सुसनेर के साईं तिराहे पर थाना प्रभारी विवेक कांनोड़िया के नेतृत्व में पुलिस बल ने बाहर घूमने वाले वाहन चालकों को रोक कर, उनसे बाहर निकलने की वजह पूछी, साथ ही घरों में रहने की हिदायत दी. इस दौरान जो लोग अपनी बाइक के कागजात व लाइसेंस नहीं दिखा पाए, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है. इस दौरान लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने उठक-बैठक भी लगवाई.
Last Updated : Apr 25, 2020, 11:03 PM IST