आगर मालवा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है. जहां इस लॉकडाउन में पुलिस सख्ती के तो बहुत सारे दृश्य देखने को मिल रहे हैं. लेकिन आगर के कंटेनमेंट क्षेत्र मुल्तानी मोहल्ला हाटपुरा में पुलिस का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला, यहां सड़क पर घूम रहे एक मानसिक विक्षिप्त युवक के बड़े हुए सिर और दाड़ी के बाल देखकर आरक्षक बालेन्द्र सिंह जादौन से रहा नहीं गया. जिसे देखकर आरक्षक ने आसपास के रहवासियों से सामग्री जमा कर अपने साथियों की मदद से विक्षिप्त युवक की हजामत बना दी.
लॉकडाउन में आरक्षक ने मानसिक विक्षिप्त की बनाई हजामत, ग्रामीण महिला को खिलाया खाना - लॉकडाउन का पालन
आगर मालवा में लॉकडाउन के दौरान पुलिस आरक्षक ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक के बढ़े हुए बाल देखकर अपने साथियों की मदद से उसकी हजामत बना डाली.
आरक्षक ने मानसिक विक्षिप्त की बनाई हजामत
इसके साथ ही युवक के कपड़े भी बदल दिए. वहीं इसी क्षेत्र में एक भूखी बुजुर्ग ग्रामीण महिला को भी पुलिस जवान ने अपना खाना खिलाया.