आगर-मालवा। जिले में पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में सुसनेर थाना प्रभारी विवेक कानोड़िया ने मुनादी करके रहवासियों को सार्वजनिक जगहों पर न थूकने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई सार्वजनिक जगहों पर थूकता है तो उस पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
पुलिस प्रशासन ने लोगों को दी जानकारी, सार्वजनिक जगह पर थूकने पर लगेगा 1 हजार रु. का जुर्माना - Spitting penalty
आगर-मालवा के सुसनेर में थाना प्रभारी विवेक कानोड़िया ने मुनादी करके रहवासियों को सार्वजनिक जगहों पर न थूकने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई सार्वजनिक जगहों पर थूकता है तो उस पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
थाना प्रभारी ने मुनादी कर दी जानकारी
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसको लेकर थाना प्रभारी ने विवेक कनोड़िया ने लोगों को समझाइश दी. इसके साथ ही बिना मास्क के वाहन चलाने वालों को रोककर उन्हें मास्क पहनाया.पुलिस लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए लगातार भ्रमण कर रही है.