आगर मालवा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लगातार प्रशासन, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए 'एक मास्क अनेक जिंदगी' अभियान शासन द्वारा चलाया जा रहा है. इसके तहत कानड़ में नगर परिषद सहित कानड़ पुलिस द्वारा रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान संयुक्त कार्रवाई की गई.
कानड़ में मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने काटे चालान, लगवाई उठक-बैठक - मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आगर मालवा के कानड़ क्षेत्र में पुलिस सख्ती से पेश आ रही है, यहां बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर उठक-बैठक लगवाई जा रही है. साथ ही फ्री में मास्क वितरित कर समझाइश दी जा रही है.
नगरीय सीमा क्षेत्र के अंतर्गत बिना मास्क पहने लोगों को 'रोको टोको' अभियान के तहत समझाइश दी गई. साथ ही नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए. जो लोग समझाइश के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए, उनके खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई कर उठक-बैठक लगवाई गई. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि भविष्य में बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकलें. वहीं बाजार में घूमते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके अलावा समय-समय पर साबुन और सैनिटाइजर से हाथ साफ करें.
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर, उप निरीक्षक दिलीप कटारा, आरक्षक जयंत, निकाय कर्मचारी आनन्द सोनी, राजू परमार सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.