आगर। आगर जिले के सुसनेर में संस्कार पब्लिक स्कूल में पुलिस ने बच्चों को गुड टच- बेड टच, सोशल मीडिया और सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी. इस दौरान पुलिस द्वारा बच्चों के सवालों का समाधान भी किया गया.
पुलिस ने शहर में चलाया जागरूकता अभियान का कार्यक्रम, बच्चों को दी गुड टच-बैड टच की जानकारी - मध्य प्रदेश समाचार
आगर के सुसनेर में संचालित एक स्कूल में पुलिस द्वारा बच्चों को गुड टच- बेड टच साथ ही सोशल मीडिया के जरिए हो रहे अपराधों की जानकारी दी गई.
एसआई कृष्णा शर्मा ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि अभी आपकी उम्र काफी कम है, आजकल बच्चे पढ़ने की बजाय मोबाइल में व्यस्त रहते है. यह समय आपको अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए बेहद खास है. इस उम्र में जितना हो सके मोबाइल से बचे और इसका दुरूपयोग न करें. आजकल अधिकांश घटनाएं मोबाइल पर गलत संदेश भेजने के कारण हो रही है, इसलिए इन सब से बचे.
दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने के मागदर्शन में जिले भर में संचालित स्कूली बच्चों को गुड टच व बेड टच साथ ही सुरक्षा के बारे में जानकारी देने व उन्हे जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया. इसके तहत जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए है.कार्यक्रम की शुरुआत बबीता परचैया, राजेश टोप्पो के द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्कूल संचालक सुशील लड्ढा, दिलीप मीणा, गोवर्धन गांधी, स्कूल के बच्चे व शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे.