आगर-मालवा। जिले में टोटल लॉकडाउन के चलते जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. इसके बावजूद लोग गांवों से निकलने वाले आंतरिक रास्तों जिले की सीमा से आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी आंतरिक मार्गो को बंद कर दिया.
जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले आंतरिक रास्तों को पुलिस ने किया बंद, ग्रामीणों ने किया सहयोग - Tanodia Panchayat
आगर मालवा जिले में लॉकडाउन के चलते जिले की सीमा को सील कर दिया गया है, इसके बावजूद लोग गांवों से निकलने वाले आंतरिक रास्तों से आना-जाना कर रहे थे. जिसके देखते हुए पुलिस ने सभी आंतरिक मार्गों को भी बंद कर दिया है.
जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले आंतरिक रास्तों को पुलिस ने किया बंद
बता दें उज्जैन जिले की सीमा से सटे तनोडिया पंचायत के कई गांव के आंतरिक मार्गो से लोग जिले में आ रहे थे. इसी मार्गों का उपयोग लोग जिले में आने के लिए कर रहे थे. ऐसे में जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने इन सभी रास्तों को जेसीबी की मदद से खुदवाकर, तो कही बागर करके सील कर दिया है. जहां आंतरिक रास्तों को सील करने में ग्रामीणों ने पुलिस की खासी मदद की.