आगर मालवा। शहर में बुधवार शाम 6 बजे एक 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते अपने घर से हाईवे पार कर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंच गया. इसके बाद बच्चा वहां जोर-जोर से रोने लगा, जब अज्ञात बच्चे को रहवासियों ने देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 100 को दे दी. जिसके बाद 30 मिनट में ही पुलिस ने बच्चे के परिजनों को ढू़ंढ निकाला और उसे सुरक्षित घर पहुंचा दिया.
MP: पुलिस ने गुमशुदा हुए बच्चे को 30 मिनट में ही पहुंचाया घर - parents
आगर मालवा में पुलिस ने एक गुम हुए बच्चे को 30 मिनट में ही उसके घर पहुंचने का सरहानीय काम किया है. बच्चे की उम्र तीन साल बताई जा रही है, जो खेलते-खेलते हाईवे पार करके दूसरी कॉलोनी में पहुंच गया था.
![MP: पुलिस ने गुमशुदा हुए बच्चे को 30 मिनट में ही पहुंचाया घर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2821827-thumbnail-3x2-sffa---copy.jpg)
बच्चा
गुम हुए बच्चे को पुलिस ने पहुंचाया घर
पुलिस की इस मुस्तेदी पर रहवासियों ने डायल 100 सेवा पर तैनात पुलिसकर्मी राकेश सिंह और ड्रायवर विष्णु दांगी की जमकर तारीफ की. वहीं पुलिस ने बच्चे को घर पहुंचाकर उसके परिजनों को फटकार भी लगाई. साथ ही हिदायत दी की बच्चे को ऐसा अकेला न छोड़े.
बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चा घर के बाहर ही खेल रहा था. तभी वो अचानक वहां से गायब हो गया था. फिलहाल रहवासी और पुलिसकर्मियों की मदद से बच्चा सकुशल अपने घर पहुंच गया है.