मंदसौर/आगर मालवा।अयोध्या विवाद में आने वाले फैसले को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन शांति-व्यवस्था बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसके चलते मंदसौर में पुलिस प्रशासन ने सभी समुदाय के पदाधिकारियों, समाज सेवकों और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक ली. वहीं आगर मालवा में बैठक के साथ-साथ जिला प्रशासन की पहल पर सद्भावना रैली निकाली गई. जिसमें लोगों से कोर्ट के फैसले को मानने और जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
मंदसौर पुलिस बना रही 1500 अपराधियों की सूची