आगर मालवा। शुक्रवार शाम को बस स्टैंड के पास मालिखेड़ी रोड पर पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी बह गया. जिसके चलते आसपास के इलाकों में पानी भर गया और कुछ दुकानों में भी पानी भर गया. हालांकि बाद में नगर पालिका के कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर दी थी, जिससे पानी निकलना बंद हो गया था.
बस स्टैंड पर पाइप लाइन फूटी, हजारों लीटर पानी बहा
आगर मालवा में पाइप लाइन फुटने से आसपास के छात्रों में पानी भर गया. जिसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने सुधार दिया.
बस स्टैंड पर पाइप लाइन फूटी
बता दें कि ईदगाह मैदान स्थित नगर पालिका की टंकी से 4 वार्डों में पानी सप्लाय होता है. पानी सप्लाई के समय ही पाइपलाइन फुट गई, जिससे करीब आधे घंटे तक पानी बहता रहा. वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारियों ने पानी की सप्लाई बंद कर दी, तब कहीं जाकर पानी निकलना बंद हुआ. जिसके बाद तकनीकी टीम ने फूटी पाइपलाइन को सुधारा.