आगर मालवा। जिले के कैमरामैन और फोटोग्राफरों ने सोमवार को आर्थिक सहायता की मांग करते कलेक्टर संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही कैमरामैन और फोटोग्राफर का व्यापार ठप पड़ा हुआ है. इस समय शादियों का सीजन चल रहा है, जिसमेंं अच्छा-खासा काम सभी को मिल जाता है. इससे पूरे वर्ष उन्हें आर्थिक समस्या नहींं आती है. लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही उन्हें कोई काम नहींं मिला है, जिससे कि सभी फोटोग्राफरों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है. प्रशासन को भी हो सके तो इनकी मदद करनी चाहिए.
फोटोग्राफर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आर्थिक मदद की लगाई गुहार - फोटोग्राफर एसोसिएशन आगर मालवा
आगर मालवा के फोटोग्राफरों ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है.
फोटोग्राफर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि हम सरकार के सभी आदेशोंं का पूरी तरह से पालन करते हैं. हमारी दुकानें मार्च से बंद पड़ी हुई हैं. शादी के सीजन भी इसी समय रहता है. लॉकडाउन के चलते हमारा काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. शासन से अनुरोध है कि फोटोग्राफर और कैमरामैन की आर्थिक सहायता करें.