आगर मालवा। ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामवासियों को स्वच्छ जल के महत्व व पेयजल स्त्रोतों से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परीक्षण करने, ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध फील्ड टेस्टिंग किट एफटीके के माध्यम से पेयजल स्त्रोतों का नियमित क्लोरीनेशन करने व दूषित पानी के पीने से होने वाली बीमारियों व उसकी रोकथाम की जागरूकता के उद्देश्य से 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक विशेष पेयजल परीक्षण व स्वच्छ्ता पखवाड़ा मनाया जाएगा.
आगर मालवाः पीएचई विभाग द्वारा 10 अक्टूबर तक मनाया जाएगा पेयजल परीक्षण व स्वच्छ्ता पखवाड़ा
आगर मालवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवासियों को स्वच्छ जल के महत्व और जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक विशेष पर जल परीक्षण स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा.
जिले में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने इस विशेष अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज भास्कर, सहायक यंत्री के खत्री एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा.
इस रथ के द्वारा आगामी 10 अक्टूबर तक जिले के सभी चार विकासखंडों के चयनित ग्रामों में जाकर पेयजल परीक्षण की जागरूकता के लिए कार्य किया जाएगा व विभाग द्वारा इस पखवाड़े की अवधि में उन ग्रामों का चयन किया गया है, जिनमें जल जीवन मिशन के अंतगर्त इस वर्ष सम्पूर्ण ग्राम के प्रत्येक परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का लाभ दिए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है.इसके अतिरिक्त सांसद आदर्श ग्राम व गत वर्ष मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना के अंतर्गत पूर्ण की गई पेयजल योजना वाले ग्राम सम्मिलित है.