आगर-मालवा। सुसनेर विकासखंड के सोयतकलां में हुए हत्या के मामले में दो महीने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से मंगलवार को सोयतकलां में आयोजित 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान लोगों ने प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रियवत सिंह का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
हत्या के मामले में कार्रवाई ना होने से ग्रामीण नाराज, मंत्रियों का किया घेराव
पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से कई बार लोग इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आता. सुसनेर के सायतकलां में दो महीने एक हत्या हो गई थी जिसमें आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. जिस्से गु्स्साए लोगों ने दो मंत्रियों को ही घेर लिया और कार्रवाई की मांग की.
लोगों ने किया मंत्रियों को घेराव
गुस्साए लोगों ने मंत्रियों को घेरा
मंत्रियों को रोककर तफ्तीश से नाखुश परिजनों और समाज के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया, जिसके बाद प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने मौके पर मौजूद एसपी सविता सोहाने से मामले की सारी जानकारी ली और कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारीयों पर नाराजगी भी जताई.