आगर मालवा। कोरोना वायरस को लेकर जहां लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला आगर मालवा जिले का है, जहां बैंकों के बाहर जुटे लोग भीड़ लगाकर खड़े हैं. बैंकों के बाहर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार हर रोज बैंकों के बाहर उमड़ रही भीड़ को देखकर अनदेखा कर रहे हैं.
दरअसल यह भीड़ जनधन खातों में केन्द्र सरकार द्वारा डाले गए 500 रुपये को निकालने के लिए उमड़ रही है. इन्हें लग रहा है कि, अगर इन पैसों को नहीं निकाला गया तो लैप्स हो जाएंगे. इस डर से बैंकों के बाहर हर रोज भीड़ देखने को मिल रही है.
भारतीय स्टेट बैंक और बैंक आफ इंडिया के बाहर रोजाना लोगों की कतार लगी रहती है. ग्राहक कतार में पास-पास खड़े रहते हैं. जहां प्रशासन और पुलिस सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकानें सील कर रही है, तो वहीं बैंकों में उमड़ी भीड़ को नजरअंदाज किया जा रहा है.