मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंकों में लग रही भीड़ उड़ा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें - violation of social distamcing in agar malwa

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग बैंकों के बाहर भीड़ लगाकर खड़े हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हर रोज बैंकों के बाहर उमड़ी भीड़ को देखकर अनदेखा कर रहे हैं.

people are violating social distancing Outside the bank
पैसे निकालने के चक्कर में सोशल डिस्टेंस को किया दरकिनार

By

Published : May 14, 2020, 2:23 PM IST

आगर मालवा। कोरोना वायरस को लेकर जहां लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला आगर मालवा जिले का है, जहां बैंकों के बाहर जुटे लोग भीड़ लगाकर खड़े हैं. बैंकों के बाहर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार हर रोज बैंकों के बाहर उमड़ रही भीड़ को देखकर अनदेखा कर रहे हैं.

दरअसल यह भीड़ जनधन खातों में केन्द्र सरकार द्वारा डाले गए 500 रुपये को निकालने के लिए उमड़ रही है. इन्हें लग रहा है कि, अगर इन पैसों को नहीं निकाला गया तो लैप्स हो जाएंगे. इस डर से बैंकों के बाहर हर रोज भीड़ देखने को मिल रही है.

भारतीय स्टेट बैंक और बैंक आफ इंडिया के बाहर रोजाना लोगों की कतार लगी रहती है. ग्राहक कतार में पास-पास खड़े रहते हैं. जहां प्रशासन और पुलिस सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकानें सील कर रही है, तो वहीं बैंकों में उमड़ी भीड़ को नजरअंदाज किया जा रहा है.

हर रोज देख कर भी अनदेखा कर देते है अधिकारी

प्रशासनिक अधिकारी रोजाना वाहनों से नगर का भ्रमण करते हैं, जिनके द्वारा कई बैंक प्रबधंन को हिदायद भी दी गई, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा. आज भी इन बैंकों के बाहर लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ रहे हैं, जो की जिले के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

ये लोग पहुंच रहे बैंक

कतार में खड़े होते समय खास तौर पर बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी होती है. जनधन खातों से पैसे निकालने के चक्कर में खुद को खतरे में डाल रहे हैं. लोग किसी भी हालत में पैसा निकालने के लिए सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना कर रहे हैं. इसके अलावा पेंशन धारी भी पेंशन निकालने के लिए बैंको में पहुंच रहे हैं. सभी ही शासकीय कर्मचारियों सहित कई स्कूलों ने भी वेतन देने की सुविधा बैंकों से ही कर दी है. इस वजह से भी बैंकों के बाहर भीड़ बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details