मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन के नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, न मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - दुकानों में नियमों का उल्लंघन

आगर मालवा जिले सहित देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग प्रशासन के नियमों को नहीं मान रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ देखी जा रही है. यहां न तो लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

people of Malwa are not following the rules of administration
आगर मालवा के लोगो को नहीं है कोरोना की चिंता

By

Published : Jun 7, 2020, 5:46 PM IST

आगर मालवा। देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना से सावधानी रखना ही एक मात्र उपाय है. इसके लिए प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने सहित तमाम नियम बनाए हैं. बावजूद इसके कुछ लोग लगातार प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ देखी जा रही है. यहां न तो लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. इतना ही नही दुकानदार भी प्रशासन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में जिले के अंदर कोरोना का खतरा बना हुआ है.


दरअसल, सुसनेर में कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं, जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की लगातार अपील कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. रोजाना दुकानों के बाहर पहले जैसी ही भीड़ लग रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए झुंड बनाकर खड़े हो रहे हैं.

वहीं दुकानदार भी नियमों का पालन करवाने के लिए जागरूक नही हैं. इसके अलावा तहसील चौराहे पर भी अधिकांश दुकानों पर लोग खड़े रहते हैं. बता दें कि प्रशासन द्वारा नियमों का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना भी लिया जा रहा है. बावजूद इसके लोग लापरवाह बने हुए हैं. इस भीड़ में अगर एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला तो स्थिति भयावह हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details